88 लोगों से मिला था इटली से लौटा कोरोना का मरीज

 


88 लोगों से मिला था इटली से लौटा कोरोना का मरीज


नई दिल्ली। इटली से लौटा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आगे बड़ी चुनौती खड़ी हो चुकी है। विदेश से वापस आने से लेकर संक्रमण की पुष्टि होने तक मरीज ने 88 लोगों से मुलाकात की थी। इनमें से आगरा निवासी संक्रमित छह लोग भी शामिल हैं। अब स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों का पता लगाने में जुटा है जिनके साथ मरीज ने समय गुजारा था। वहीं बुधवार को इटली के संक्रमित सैलानियों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन होटलों की ओर दौड़ पड़ीं जहां सबसे पहले आकर ये लोग रुके थे। इनमें होटल ग्रैंड और सूर्या हैं। दोनों होटल में निगरानी शुरू हो चुकी है। करीब 14 कमरों को सील भी किया गया है। इनके अलावा टीम ने 29 लोगों को नजरबंद किया है जो इन सैलानियों के संपर्क में आए थे। इन लोगों पर 14 दिन तक नजर रखी जाएगी। इस दौरान दो बार मेडिकल जांच होगी जिसके आधार पर आगे की प्रक्रिया अपनायी जाएगी।


 

उधर मयूर विहार के मरीज के संपर्क में 88 लोगों की पहचान के लिए विभागीय टीमें जुटी हैं। दो टीमें बनाकर निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को सबसे बड़ी आशंका इस बात की भी है कि कहीं इन लोगों के संपर्क में अब तक और लोग तो नहीं आए। अगर ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में स्थिति और खतरनाक हो सकती है। हालांकि विभाग का कहना है कि दिल्ली वालों को संक्रमण से बचाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार निगरानी शुरू हो चुकी है। लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।